पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- पिथौरागढ़। नगर स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल में दो दिन के अवकाश के बाद ओपीडी चालू होने से मरीजों की भीड़ उमड़ी। मंगलवार को ओपीडी की संख्या 900 के पार थी। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर लोग अपने बच्चों को दिखाने के लिए इंतजार कर रहे थे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ़ जेएस नबियाल ने बारी-बारी से सभी बच्चों की जांच की। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव के कारण बच्चों में बुखार, जुकाम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने बच्चों के परिजनों से मौसम को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...