लखनऊ, मई 11 -- जागरूकता कार्यक्रम पीजीआई में विश्व ल्यूपस दिवस पर कार्यक्रम थकान, बाल झड़ना भी बीमारी के लक्षण लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। यदि किसी को 15 दिन से अधिक समय से बुखार है। खून की कमी, जोड़ों में दर्द व सूजन, थकान, बाल झड़ना और चेहरे पर चकत्ते हैं। यह लक्षण आटोइम्यून बीमारी ल्यूपस के हो सकते हैं। इस बीमारी का समय पर निदान और उपचार बहुत जरूरी है। जल्द उपचार से इस बीमारी की तीव्रता को काबू में करके रोगी के जीवन गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं। यह बातें पीजीआई क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. अमिता अग्रवाल ने रविवार को विश्व ल्यूपस रोग दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहीं। डॉ. अमिता अग्रवाल ने बताया कि ल्यूपस रोग का कोई पूर्ण इलाज नहीं है। एंटी-इंफ्लेमेंट्री दवाएं, इम्यूनोसप्रेसेंट्स, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और आधुनिक बाय...