बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुकिंग कराने के बाद कैमरा व मोबाइल समेत अन्य सामान लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि हर्रैया निवासी विशाल गुप्ता वह वीडियोग्राफी के लिए बुकिंग का काम करते हैं। उनके पास एक ग्राहक का फोन आया। उसने बताए अनुसार टोल प्लाजा के पास पहुंचा और सफेद गाड़ी में बैठकर गोरखपुर की तरफ रवाना हो गया। कोतवाली क्षेत्र के हरिओम ढाबा के पास पानी लेने की बात कहकर उसने गाड़ी रोकी। गाड़ी में कैमरा, लेंस, किट लेंस और मोबाइल फोन छोड़कर वह जैसे ही पानी लेने के लिए नीचे उतारा तो उसी बीच गाड़ी लेकर बुकिंग कराने वाला व्यक्ति वहां भाग निकला। गाड़ी पर नंबर नहीं पड़ा था। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने अमानत में ख्यानत और चोरी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जां...