भदोही, जनवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दिया। घर से इंटर की छात्रा के लापता होने की बात कही। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। तहरीर में व्यक्ति ने कहा कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा को 15 दिन गांव के ही खुशियाल बिंद ने उसकी मां को धमकी दिया था कि बेटी को उठा ले जाएगा। लोज लाज के कारण किसी को बताया नहीं और भांजी को अपने घर लाया था। 13 जनवरी की सुबह शौच के लिए वह गई थी। इस दौरान आरोपित बाइक पर बैठाकर उसे चला गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...