अल्मोड़ा, जून 21 -- क्षेत्र में 23 साल की बुआ के बाद 19 साल की भतीजी की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया है। चार दिन के भीतर दूसरी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस मामले में भी शव का बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया गया है। चार दिन पहले धौलछीना बाजार निवासी 23 वर्षीय कमला पुत्री लाल सिंह मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कमला की चार माह बाद शादी होनी थी। बुआ की मौत का सदमा अभी परिजन भुला भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार को 19 साल की भतीजी दीक्षा मेहरा की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक धौलछीना बाजार में दुकान और होटल चलाने वाले महेंद्र मेहरा की 19 वर्षीय बेटी दीक्षा मेहरा एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कॉलेज में अवकाश के चलते ...