गोरखपुर, जून 18 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक अपने ही बुआ की किशोरी बेटी को लेकर फरार हो गया। किशोरी घर से नकदी व सोने चांदी के गहने भी ले गई। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि गगहा थाना क्षेत्र एक निवासी मेरे भाई के लड़के का मेरे घर काफी आना जाना लगा रहता है। 11 जून को भाई का लड़का 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। बेटी साथ घर में रखा पच्चास हजार रुपये और गहने लेकर गई है। मां की तहरीर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...