हापुड़, नवम्बर 14 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में एक युवक के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने मारपीट कर दी। इस बात की जानकारी पीड़ित ने अपने घर पर दी तो उसकी बुआ आरोपियों के घर पर शिकायत करने गई। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसे भी घायल कर दिया। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गांलद निवासी प्रमोद गौतम ने कोतवाली में दर्ज मुकदमे में बताया कि बीती 11 नवंबर को उसका भतीजे रितिक के साथ गांव के ही रहने वाले मनीष ने मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया था। मारपीट की जानकारी रितिक ने घर पहुंचकर अपनी बुआ पूजा को दी थी। जिसके बाद पीड़ित की बहन मनीष के घर शिकायत लेकर पहुंची थी। आरोप है कि मनीष और उसके चाचा टोना ने मिलकर उसकी बहन ...