पौड़ी, अगस्त 16 -- बीती 6 अगस्त को बुआखाल-धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबौ के पास कलगड़ी में टूटे पुल की जगह वैली ब्रिज का निर्माण गति पकड़ रहा है। 1970 का यह पुल कलकड़ी गदेरे में आई बाढ़ की चपेट में आने से टूटा। इस पुल के टूट जाने से पाबौ से आगे थलीसैंण और धुमाकोट होते हुए कुमाउ के रामनगर का सफर बाधित हो गया है। हालांकि अब बाईपास लिंक मार्गों का सहारा लेकर पाबौ से आगे के गांवों और छोटे बाजारों तक जाया जा रहा है। इससे करीब लोगों को 60 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। पुल के टूटने से पैठाणी चाकीसैंण, त्रिपालीसैंण, भरसार जाने के लिए भी दिक्कतें सामने आ रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पौड़ी जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर यहां हुए नुकसान का जायजा लिया था। सीएम ने सड़क, बिजली ,पानी सहित आवश्यक सेवाओं की बहाली के निर...