पौड़ी, अगस्त 6 -- जिले में मंगलवार से हो रही मूलाधार बारिश ने बुधवार को जमकर कहर बरपाया। बारिश के कारण जहां जगह-जगह सड़कें मलबे से पट रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले संपर्क और पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए। तेज बारिश से बुआखाल-रामनगर नेशनल हाईवे पर बना लोहे का पुल पाबौ से करीब 5 किलोमीटर आगे टूट गया। पुल के टूटने से पौड़ी मुख्यालय से थलीसैंण क्षेत्र का पूरा संपर्क कट गया। एनएच के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि यह पुल 1970 का था और तेज कटाव की वजह से पुल ध्वस्त हुआ है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से बड़खोलू पुल को भी आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। जिले के पाबौ और थलीसैंण क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि को लेकर राहत एवं बचाव के लिए निकाली रेस्क्यू टीम भी रास्ते में ही फंसी रही। अतिवृष्टि से जिले के पाबौ और थलीसैंण में रिहायश...