गाजीपुर, नवम्बर 18 -- गाजीपुर। दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रियांबु प्रिय के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल और मंडल वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी की अगुवाई में वाणिज्य विभाग सिटी स्टेशन पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को हुए अभियान में 24 बिना टिकट यात्रियों से लगभग 6200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारियों के अनुसार सघन चेकिंग के चलते अक्तूबर माह में यूटीएस की दैनिक आय लगभग ढाई लाख से बढ़कर पौने चार लाख रुपये प्रतिदिन से अधिक हो गई है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से घूमने वाले 6 व्यक्तियों का चालान भी किया गया। रेलवे प्रशासन ने बताया कि बिना टिकट यात्रा और अनधिकृत प्रवेश के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि स्टे...