हमीरपुर, नवम्बर 20 -- मौदहा। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की 197वीं जयंती व बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी देवी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव में बुधवार की रात दूर दराज से आए कवियों ने शमा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हास्य कवि अमित शुक्ला रीवा ने अपने व्यंग्यों से आज की सच्चाई उजागर करते हुए श्रोताओं का अच्छा खासा मनोरंजन कराया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, बसपा नेता निर्दोष दीक्षित, समाजसेवी राजकुमार शुक्ला, मनीष शुक्ला, अवधेश पालीवाल व आनंद देव महाराज समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...