झांसी, फरवरी 5 -- झांसी, संवाददाता पृथक बुंदेलखंड राज्य को लेकर बुधवार बुंदेलखंड क्रांति दल के बैनर तले मोहला-कमरा मीटिंग की शुरुआत प्रमोद सिंह शेखावत के मकान हुई। जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें ने अलग राज्य की हुंकार भरी। कहा, बुंदेलखंड लेकर रहेंगे। बतौर मुख्य अतिथि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह रहे। अध्यक्षता बुंदेलखंड दलित सेना के अध्यक्ष देवेंद्र अहिरवार ने की। इस दौरान आरिफ कमाल, विनोद वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत की जा रही है। घर घर जाकर लोगों को अलग बुंदेलखंड राज्य का महत्व बताएंगे। यहां परेशानियों का पहाड़ है। सरकार उदासीन है, अब सरकार से कोई राहत नहीं चाहिए, सिर्फ अलग बुंदेलखंड राज्य चाहिए और हम बुंदेलखंड राज्य लेकर रहेंगे। प्रमोद सिंह शेखावत ने कहा कि इस बुंद...