आगरा, जून 6 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के मध्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। समझौता दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य दीर्घकालिक शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। समझौता ज्ञापन पर कुलपति प्रो. आशु रानी, कुलसचिव अजय मिश्रा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. संजय चौधरी और झांसी विश्वविद्यालय से गणित विभाग के प्रो. अवनीश कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस सहयोग के तहत जनसांख्यिकी, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा एवं रक्षा अध्ययन, कृषि एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार में शोध एवं अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं शोधार्थियों के लिए संय...