रांची, जुलाई 28 -- बुंडू, संवाददाता। लेडीज ग्रुप ने सोमवार को सावन महोत्सव होटल हेवेन्स ब्लू, बुंडू रेस्टोरेंट में मनाया। सावन की हरियाली और हरे रंग की रंग-बिरंगी साड़ियां, चूड़ियां, मेहंदी, गजरा में सज-धजकर महिलाएं पहुंची जिससे पूरा वातावरण सावनमय हो गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान सावन की रिमझिम फुहारों ने उत्सव को आकर्षक बना दिया। मौके पर महिलाओं ने अनेक खेल और प्रतियोगिताएं आयोजित की। कार्यक्रम में स्वरुचि व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम में रंगना दत्ता सावन क्वीन चुनी गई। आयोजन को यादगार बनाने में लक्ष्मी जायसवाल, रेश्मा गुप्ता, सुप्रिया साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...