रांची, अगस्त 16 -- बुंडू, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को बुंडू के विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं, स्कूलों आदि में शान से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी और झांकियां निकाली गईं। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी ओमप्रकाश, धुर्वा मोड़ बिरसा मूर्ति के समक्ष विधायक विकास मुंडा, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख राजकुमार बिझिंया, नगर पंचायत कार्यालय में प्रशासक शुभम पोद्दार, पीपीके कॉलेज में प्राचार्या विनीता कुमारी, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल सुभाष कुमार पाटनी, बिरसा चिल्ड्रेन अकादमी में निदेशक भुवनेश्वर प्रमाणिक आदि ने ध्वजारोहण किया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...