रांची, अगस्त 25 -- बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सीताराम कांप्लेक्स में क्रॉस नामक जिम का उद्घाटन विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया। उन्होंने कहा कि जिम खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। फिट रहने के लिए लोगों विशेष कर युवाओं को शहरों वाली सुविधा अब बुंडू में मिल सकेगी। क्रॉस जिम के संचालक रजत जायसवाल ने बताया कि जिम का समय सुबह और शाम में रखा गया है। महिलाओं के लिए अलग से बैच बनाई गई है। मौके पर विधायक की पत्नी, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील जायसवाल उनकी पत्नी रजनी जायसवाल, अनिल जायसवाल, संतोष जायसवाल, वासु सेठ, संयोग जायसवाल, आनंद साहू और सनातन महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...