रांची, मई 21 -- बुंडू, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर संचालित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के समर्थन में मंगलवार को बुंडू नगर क्षेत्र में भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा श्रीश्री राधा रानी मंदिर से शुरू होकर काली मंदिर चौक, सुभाष चौक, थाना रोड होते हुए धुर्वा मोड़ बस स्टैंड में समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा में भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद, भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, वंदे मातरम् आदि नारे लगाए। तिरंगा यात्रा में जैलेंद्र कुमार, रंजीत लहरी, आलोक दास, राजकिशोर कुशवाहा, राजकुमार कोइरी, विमला देवी, किरण देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...