रांची, नवम्बर 8 -- बुंडू, संवाददाता। सरदार @150 एकता पखवाड़ा के तहत पांच परगना किसान कॉलेज, बुंडू में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सह एकता यात्रा आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता कुमारी ने छात्रों से सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने एकता यात्रा की अगुवाई भी की। प्राचार्या के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से मुख्य मार्ग तक एकता यात्रा निकाली। एकता यात्रा में कॉलेज के व्याखाता डॉ रविकांत मेहता, डॉ छटूराम, डॉ तारकेश्वर कुमार, डॉ आराधना तिवारी, संगीता जायसवाल आदि ने स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...