मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- श्री राम कालेज ऑफ फार्मेसी के बी.फार्मा छात्रों ने इस वर्ष डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में वंशिका अरोरा ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। वंशराज चौहान ने 86.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान और राधिका सिंघल ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इन तीनों विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके परिवारों को गर्व से भर दिया, बल्कि कॉलेज परिसर में भी उत्सव जैसा माहौल बना दिया है। सफल विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कॉलेज की सुदृढ़ शैक्षणिक प्रणाली, विषय-विशेषज्ञ अध्यापकों के निरंतर मार्गदर्शन, नियमित प्रयोगात्मक प्रशिक्षण, समय-समय पर आयोजित आंतरिक मूल्यांकन और स...