गंगापार, जनवरी 10 -- करछना थाना क्षेत्र में एक बी-फार्मा की छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। छात्रा के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी बी-फार्मा की छात्रा सात जनवरी को दोपहर लगभग घर से किसी जरूरी काम के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए। परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में छात्रा की तलाश की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद मामले की सूचना करछना पुलिस को दी गई। छात्रा के पिता ने बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पड़ोस का एक युवक पूर्व में उनकी बेटी को परेशान करता था, जिसकी भूमिका संदिग्ध हो सकती है। पुलिस न...