गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जिला सहकारी बैंक गोरखपुर से 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट मिलने के बाद गुरुवार को 09 वर्ष से निष्क्रिय पड़ी बी- पैक्स धनौड़ा (बांसगांव) और 25 साल से बंद पड़ी बी-पैक्स आबूराम (जंगल कौड़िया) से पुनः उर्वरक वितरण प्रारंभ हुआ। इसके अलावा 14 साल निष्क्रिय पड़ी पॉली समिति को सक्रिय कर उर्वरक वितरण शुरू कराया गया। गुरुवार को आबूराम समिति पर स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह, समिति के सभापति, एडीओ अखिलेश द्विवेदी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व किसान उपस्थित रहे। बी-पैक्स आबूराम समिति को आरकेवीवाई योजना के तहत मरम्मत कार्य भी कराया गया था। विधायक ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि जनपद में खाद बीज की कोई कमी नहीं होगी। बशर्ते किसान भाई नियमों का अनुपालन करें और दूसरों को भी पालन करने में सहयोग प्रदान करें। उन्हो...