जमुई, अक्टूबर 4 -- खैरा । निज संवाददाता गोपालपुर पंचायत के बुलक बथान पर बीएसएनएल मोबाइल का टावर लगभग एक दशक से है जबकि 3 वर्षों से इसका परिचालन नहीं हो पा रहा है। बुधवार की देर रात में चोरी हो गई। संध्या समय से टावर के प्रहरी शिवकुमार यादव टावर पर ही थे। भोजन के समय में घर चले गए कुछ देर के बाद जब वे वापस आए तो देखा कि टावर का तार कटा हुआ हैं । टावर चलाने के लिए 42 बैटरी था जिसमें चार बचा हुआ था और 38 बैटरी की चोरी हो गई ।इस घटना की सूचना खैरा थाना को एवं बीएसएनएल कंपनी के सहायक अभियंता को दी गई । शिवकुमार यादव पूरे परिवार के लोग अपने स्तर से इसकी खोजबीन पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...