बेगुसराय, जून 26 -- बीहट। बीहट से चोरी हुई अल्टो कार भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक से एफसीआई थाना पुलिस ने बरामद की है। उक्त कार बीहट अमरदास ठाकुरबाड़ी के महामंडलेश्वर रामसेवक दास उर्फ मौनी बाबा की थी। चालक बीहट निवासी कुंदन कुमार 23 जून की रात मौनी बाबा को ठाकुरबाड़ी में उतारकर गाड़ी लेकर अपने घर चला गया। सुबह जागने पर गाड़ी गायब थी। कुंदन ने बताया कि चोर उसके घर से गाड़ी की चाभी तथा मोबाइल निकालकर गाड़ी को ले भागा। घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना पुलिस चोरी गये मोबाइल के लोकेशन के आधार पर जब भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक पहुंची तो गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी पाया। थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि कुंदन कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...