बेगुसराय, अगस्त 6 -- बीहट, निज संवाददाता। भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय के पूर्वी सांस्कृतिक क्षेत्र कोलकाता के बैनर तले तथा आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के संयोजन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन बीहट के न्यू ईरा एकेडमी परिसर में बुधवार को किया गया। बच्चों के बीच हर घर तिरंगा महोत्सव को लेकर तिरंगा कला प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प भी लिया। बच्चों के बीच चित्रकला और पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। आकाशगंगा के सचिव गणेश गौरव ने बताया कि पूर्वी सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता के नेतृत्व में बेगूसराय के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के संयोजन में विविध तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डा. कुंदन कुमार ने बताया कि लोगों को अपने घरो...