बेगुसराय, जुलाई 3 -- बीहट। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधमंडल ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक से मिलकर बीहट में एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने की मांग की। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने प्रतिनिधमंडल के सदस्यों को बताया कि डीपीआर तैयार कर आर्थिक स्वीकृति के लिए भेजा गया। आर्थिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर होगा और उसके बाद एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। परियोजना निदेशक ने बीहट चांदनी चौक पर कट की वैकप्लिक व्यवस्था के लिए साइट विजिट भी किया। मौके पर बीहट नप के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, बीहट नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष यशस्वी आनंद समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...