बेगुसराय, मार्च 8 -- बीहट। नगर परिषद बीहट के महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 10 मार्च की संध्या विराट कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय कवि शंभु शिखर होंगे। यह जानकारी देते हुए बीहट के समाजसेवी उद्यमी अमित सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी कविताओं से जोश भरने वाले कवियों का समागम बीहट में हो रहा है। खास करके हास्य व्यंग्य के अंतरराष्ट्रीय कवि शंभू शिखर विराट कवि सम्मेलन के मुख्य आकर्षण होंगे। वहीं जिले के लोकप्रिय कवि सचिदानंद पाठक, युवा कवि प्रफुल्ल मिश्र, मधुबनी से राजकुमार भारती, हाजीपुर से नागेंद्र मनी, दरभंगा से नैना साहू, समस्तीपुर से शेफाली झा और बेगूसराय से केशव प्रभाकर आदि शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...