बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- बीहट। तेघड़ा के नवनिर्वाचित विधायक रजनीश कुमार का बीहट नप कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्य पार्षद बबीता देवी, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रधान सहायक राज कुमार समेत अन्य ने बुके देकर स्वागत किया। विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि बीहट नगर परिषद को सूबे में नजीर बनाने में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। स्वच्छ, सुंदर तथा विकसित नगर परिषद बनाने की दिशा में कदम से कदम मिलाकर कार्य करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...