बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बीहट। इब्राहिमपुर टोला के रजनीश कुमार ने द इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की परीक्षा में सफल हो चार्टड अकाउंटेंट बनकर बीहट का नाम रौशन किया है। रजनीश के पिता विजय कुमार शिक्षक हैं जबकि दादा रामनंदन सिंह अवकाशप्राप्त एचएफसीकर्मी हैं। रजनीश ने 10वीं की परीक्षा वर्ष 2014 में डीएवी एचएफसी तथा 12वीं की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी से वर्ष 2016 में उत्तीर्ण करने के बाद चार्टड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की और चार्टड अकाउंटेंट बनने में सफल रहे। खुद की मेहनत के साथ ही माता-पिता तथा दादा-दादी के सहयोग को सफलता का श्रेय देते हुए रजनीश ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर तदनुरूप मेहनत करने से सफलता मिलनी तय है। रजनीश ने बताया कि सितंबर में परीक्षा हुई थी और आज ही रिजल्ट निकला है। रजनीश की सफलता पर परिजन एवं शुभेच्छुओं ने ...