गंगापार, जून 1 -- एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के करमा निवासी एक सर्राफ के साथ हुई लूट मामले में वांछित इनामी बदमाश को रविवार को घूरपुर पुलिस ने इलाके के सारंगापुर रेलवे अंडर पास के पास से पकड़ लिया। थाने ले आकर आरोपी के खिलाफ दर्ज धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया। घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा निवासी सर्राफ करण सोनी के साथ विगत अगस्त माह में नैनी से ज्वेलरी लेकर आते समय बलापुर घोंघापुर गांव के पास बदमाशों ने लूटपाट की थी। जिसमें धीरज भारतीय पुत्र जयकरण निवासी जमौली सहित बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। घटना के बाद से धीरज भारतीय फरार था। जिससे न्यायालय ने भी उसके खिलाफ कुर्की की नोटिस चस्पा करवाया था। पुलिस अधिकारियों ने भी उसकी गिरफ्तारी के लिए बीस हजार का इनाम रखा था। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि कई दिनों से ...