भभुआ, मई 14 -- चैनपुर। प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कायान्वयन समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश सिंह व संचालन बीडीओ शुभम प्रकाश ने किया। बैठक में सदस्यों ने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं व आमजनों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। मनरेगा, आवास योजना, जन वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, गली-नाली निर्माण आदि मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराकर समाधान कराने की मांग रखी। पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं कर्मी भगवानपुर। प्रखंड में गर्मी की दस्तक देने के साथ ही कई सरकारी संस्थानों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या का सामना विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी दफ्तर आदि के कर्मी व यहां आए लोग कर रहे हैं। पानी के लिए चापाकल व समरसेबल की सुविधा है। लेक...