मोतिहारी, जून 9 -- आदापुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीस सूत्री कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अब तक 78 शिकायतें मिली हैं। इसे सूचीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जन शिकायतों के निष्पादन को लेकर अध्यक्ष नितेश पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने की तैयारी में है।सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यालय में लोगों से मिले शिकायतों के निबटारे के बारे में खुलासा करते हुए अध्यक्ष नितेश कुमार पटेल ने बताया कि गत 23 मई को प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा था कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की समस्याओं को इस कार्यालय के माध्यम से समाधान कराया जाएगा। इसके लिए उक्त नेताओं ने ...