जमुई, मई 29 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई के किसान भवन में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति बीस सूत्री की बैठक समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। यह नवगठित बीस सूत्री कमिटी की पहली बैठक थी। बैठक की शुरुआत समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी के बीच परिचय के साथ हुआ। उसके बाद हुआ बैठक की विधिवत कार्रवाई आरंभ की गई । पहली बैठक में ही कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि सप्ताह के बुधवार और शनिवार को पंचायत स्तर पर विकास शिविर एवं अन्य शिविर का आयोजन होता है। जिसमें पदाधिकारी नामित होते हैं । वहीं आज आयुष्मान कार्ड को लेकर पंचायतों में शिविर का आयोजन किया था। कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बैठक में अगली बार से बैठक बुधवार और शनिवार को छोड़कर रखे जाने का निर्देश दिया। अध्यक्ष श्री सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों क...