मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुशहरी। 20 सूत्री कार्यालय में अध्यक्ष श्रीकुमार सिंह ने भूमि संबंधी जनता दरबार लगाया। इसमें सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला भी शामिल हुए। परिमार्जन प्लस के दो दर्जन से अधिक आवेदक शिकायत लेकर पहुंचे, जिसमें से डेढ़ दर्जन मामलों का समाधान किया गया। उसके बाद 20 सूत्री अध्यक्ष पीएचसी का निरीक्षण किया। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार भारती से मुलाकात कर पंचायतों में बिजली की समस्या को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस मौके पर 20 सूत्री सदस्य मो. जसीम, रॉबिंस कुमार, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष कुमार सौरभ, मनोज गुप्ता, देवेंद्र सिंह, नीरज मिश्रा, चंदन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...