मोतिहारी, जून 29 -- बनकटवा। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीस सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ संजय जायसवाल व पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सांसद डॉ. जायसवाल ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से बीस सूत्री सदस्यों को बैठने की सुविधा होगी और जन समस्या को प्रभावी ढंग से निदान कराने में सुविधा होगी। इस अवसर पर जिला बीस सूत्री सदस्य वरूण सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उमाकांत प्रसाद, उपाध्यक्ष चंद्रभान मिश्रा, पूर्व प्रमुख गणेश यादव, शंकर गुप्ता, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, जिला पार्षद लालबाबू यादव, अवधेश सिंह, शैलेंद्र यादव, प्रमोद कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र राम, ललन सिंह, सुबोध यादव, राम भूपेश प्रसाद, सुभाष शाह, सुरेंद्र कुशवाहा, रामनिवास शाह, सुरेंद्र शा...