बेगुसराय, मई 24 -- बरौनी, निज संवाददाता। फुलवड़िया में शनिवार को तेघड़ा प्रखंड की बीस सूत्री कमेटी के सदस्यों की समीक्षात्मक वैठक हुई। अध्यक्षता चंदन कुमार ने की। संचालन दीपक कुमार ने किया। बैठक में आगामी कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही, विभिन्न कोषांगों के गठन पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सभी वांछित अधिकार व कर्तव्यों का परस्पर समन्वय के साथ काम किए जाने की जरूरत है। साथ ही, संबंधित अधिकारी के समक्ष जनहित में किए गए कार्यक्रमों को भी देखना व समाधान का प्रयास करना है। मौके पर मनोहर कुमार, अशोक कुमार सिंह, मो. मेराज अख्तर दाना, ब्रह्मदेव पासवान, मोनू पटेल, श्याम किशोर सिंह, दीपक कुमार, अविनाश कुमार, अरविंद महतो, रूपेश महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...