हमीरपुर, दिसम्बर 14 -- बिवांर, संवाददाता। नहर के माइनर पर विवाद के चलते करीब बीस वर्षों से पुलिया का निर्माण नहीं हो पा रहा है। एई के हस्ताक्षेप के बाद पुलिया का निर्माण शुरू हुआ है। जिससे किसानों ने राहत महसूस की है। छानी ब्रांच नहर से निकली बिवांर माइनर में किसानों को अपने खेत में आने जाने परेशानी का सामना करना पड़ता था। किसानों को 4 किमी का चक्कर लगाकर अपने खेत में आना-जाना हो पाता था। करीब 20 साल से किसान माइनर में पुलिया का निर्माण की मांग अधिकारियों से करते चले आ रहे थे। किसानों की मांग को लेकर मौदहा बांध के सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा ने विवाद को सुलझाकर पुलिया का निर्माण कार्य करा दिया है। पुलिया बन जाने से किसानों को चक्कर न लगाकर आने जाने की सुविधा मिलने लगी है। सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा ने बताया कि दो पक्षों का विवाद था। जिसे ...