सीवान, नवम्बर 21 -- पचरुखी। थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पचरुखी रेलवे स्टेशन के समीप से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया है। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। इसके बाद पुलिस शराब शराब धंधेबाज को चिन्हित कर उसकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है। पुलिस से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम पुलिस को पचरुखी रेलवे स्टेशन के समीप धंधेबाज द्वारा भारी मात्रा में देसी शराब की खेत उतरने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया। लेकिन, पुलिस धंधेबाज को पकड़ने में असफल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...