बाराबंकी, जनवरी 30 -- रामसनेहीघाट। जिला पंचायत द्वारा करीब 20 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से काशीपुर तक नवनिर्मित नाले का लोकार्पण गुरुवार को भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा व डीडीसी अभिषेक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर जवाहर वर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों के चलते समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सभी योजनाओं के लाभ पहुंच रहा है। जहां इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं वहीं किसानों को सम्मान निधि देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...