लखीसराय, नवम्बर 29 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के सीएचसी में शुक्रवार को बीस महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। महिला चिकित्सक डाॅ.सीमा भारती की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से बंध्याकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मंगलवार और शुक्रवार को बंध्याकरण व नसबंदी का कार्यक्रम है।किसी तरह की समस्या होने पर उन्हें सूचना दें। समन्वयक राजेश प्रमाणिक व अन्य ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...