सोनभद्र, अप्रैल 29 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बीस-बीस लीटर कच्ची अवैध महुआ की शराब बेचने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 60 आबकारी एक्ट में कार्रवाई की है। पहली घटना में पुलिस को सूचना मिली कि कुबरी चढ़ाई पर अवैध शराब महुआ की लेकर बेचने एक युवक जा रहा है। तत्काल घेराबंदी की गयी तो 35 वर्षीय बाबा मणि पुत्र रवि सिंह निवासी औड़ी को जरिकेन में अवैध शराब ले जाते हुए धरदबोचा। इससे पूर्व रेनुसागर चौकी क्षेत्र में शाशिशंकर पुत्र रोहित लाल गुप्ता अनपरा रोड हनुमान मंदिर को पकड़ा गया तो उसकी तलाशी लेने में बीस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस फिलहाल उसे भी आबकारी अधिनियम में पकड़ ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...