समस्तीपुर, जून 26 -- समस्तीपुर। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जूनियर एवं नवोदित बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए 5 जून से लगाये गये समर कैंप का गुरुवार को समापन हुआ। शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में आयोजित इस कैंप में राज्य के प्रसिद्ध बैडमिंटन कोच नवीन कुमार के नेतृत्व में इन बच्चों को बैडमिंटन का गुर सिखाया गया। वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल कुमार एवं कार्तिक ने भी सभी जूनियर खिलाड़ियों को बैडमिंटन की बारीकियों से परिचय कराया। मौके पर सभी खिलाड़ियों को संघ की ओर से एक-एक टी-शर्ट दिया गया। कोच नवीन कुमार ने बताया कि इन्हीं खिलाड़ियों में से जूनियर एवं सब-जूनियर जिला बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा। जो आगामी राज्य जूनियर एवं सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...