सीतापुर, दिसम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। कोतवाली नगर पुलिस ने बीस किलो गांजा के साथ चार गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरएमपी ग्राउंड के पास से लखीमपुर खीरी के राजापुर मंडी निवासी अनिल सिंह, मिथुन गिरि, लहरपुर के ठठेरी टोला निवासी मो. नादिर व रुकनापुर निवासी सूरज गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...