मथुरा, अक्टूबर 1 -- थाना साइबर टीम ने प्रकाश में आये शिवगौरा गौ सेवा ट्रस्ट के नाम खाता खुलवाकर करीब 20 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गैंग के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार कर चालान किया। इससे पूर्व पुलिस तीन को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक साइबर प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक राजकुमार पवार साइबर अपराध करने वालों की तलाश में गश्त पर थे। तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर रांची बांगर के सामने नरसिंहपुरा कॉलोनी को जाने वाले कच्चे पक्के रोड पर झाड़ियों के समीप से करीब 12:45 बजे चेकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम ने शिवा गौसेवा ट्रस्ट के नाम पर खाता खुलवाकर करीब 20 करोड़़ की ठगी करने के मामले में प्रकाश में आये आरोपी इमरान निवासी ऊषा नर्स वाली गली, मोहल्ला मेवाती, औरंगाबाद, सदर बाजार, मूल निवासी गांव सहार नगला, बरसाना...