प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। दीवाली पर्व 20 या 21 अक्तूबर को मनाए जाने के सिलसिले में दारागंज के निर्वाण महाविद्यालय में विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मां कामाख्या ज्योतिष संस्थान प्रयागराज, अखिल भारतीय पंडित सभा, सौदामिनी संस्कृत महाविद्यालय, वेदांग संस्थान, हनुमत्संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग व कृष्णा कंप्यूटर संस्थान के विद्वत जनों के बीच चर्चा हुई। पूर्व प्राचार्य डॉ. बाबूलाल मिश्र, डॉ. शंभूनाथ त्रिपाठी 'अंशुल, पं. अवध नारायण द्विवेदी (घनश्याम) व पं. श्याम शंकर शुक्ल 'चोटी पंडित आदि ने दीवाली पर्व प्रदोष व्यापिनी अमावस्या में शुभ माना है। अमावस्या बीस अक्तूबर को लग रही है। जो प्रदोष व्यापिनी व रात्रि व्यापिनी भी है। इसलिए कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी अमावस्या को दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है...