चम्पावत, सितम्बर 28 -- चम्पावत। जनपद ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में लगातार दूसरे माह भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डीईएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि जिले को 30 मदों में ए श्रेणी मिली है। बताया कि आठ मदों में बी, एक मद में सी और दो मदों में डी श्रेणी मिली है। कुल 41 रैंकिंग मदों में जनपद चम्पावत को 126 अंकों में से 108 अंक प्राप्त हुए। इस उपलब्धि पर डीएम मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...