रुद्रपुर, मई 26 -- रुद्रपुर। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में जिला ऊधमसिंह नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को बधाई दी हैं। डीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मार्च माह में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिला ऊधमसिंह नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इस वित्तीय वर्ष में भी प्रथम श्रेणी बनाये रखने के अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के 42 मदों में जिले ने 38 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, तीन में बी श्रेणी और एक कार्यक्रम में सी श्रेणी प्राप्त की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष में भी सभी कार्यक्रमों में ए श्रेणी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश के 13 जिलों में रुद्रप्रयाग द्वितीय और बागेश्वर जि...