कानपुर, नवम्बर 15 -- बीसी सखी से टप्पेबाज ने लिये चार हजार -दुकानदार से भी कर चुका है टप्पेबाजी मंगलपुर, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में बीसी सखी के साथ एक युवक ने 4 हजार की धोखाधड़ी कर दी। वहीं एक हफ्ते पहले भी वही व्यक्ति मंगलपुर में भी एक युवक के साथ 4 हजार की धोखाधड़ी कर चुका है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर निवासी रश्मि देवी बीसी सखी है। दोपहर बाद वह दुकान पर थी, तभी एक व्यक्ति पैदल दुकान पर पहुंचा और उसने अपनी जरूरत बताई व क्यूआर कोड पर 4 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। जब उसने 4 हजार रुपये उसके क्यूआर कोड पर भेज दिए और उसने पैसे देने को कहा तो उसने कहा अभी पैसे दे रहे हैं। इस बीच बीसी सखी दूसरे काम में व्यस्त हो गई और वह मौका पाकर वहां से खिसक गया। वहीं एक हफ्ते पहले भी वही व्यक्ति मंगलपुर के राजेंद्र सेंगर की दुक...