बरेली, दिसम्बर 25 -- मीरगंज। दुकान से घर लौट रहे बीसी संचालकों से रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। लुटेरों ने फायर किए तो बीसी संचालकों ने गन्ने के खेतों में भागकर अपने को बचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परचई निवासी राजकिशोर और उनके सगे भाई राजवीर मीरगंज में एसबीआई की बीसी प्वाइंट चलाते हैं। गुरुवार शाम राजकिशोर अपनी दुकान बंद कर भाई की दुकान पर पहुंचे। उनकी दुकान बंद कराकर दोनों बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच सैंजना और परचवा के बीच में अपाचे बाइक से दो लोग पीछे से आए। राज किशोर ने बताया पीछे से आई बाइक पर बैठे एक बदमाश ने बाइक रोकने का इशारा किया। न रोकने पर उसने फायर किया। फायर होने पर बाइक से उनका भाई राजवीर रोड पर गिर गया। बदमाशों की बाइक आगे निकलने पर उन्होंने बाइक पीछे मोड़ कर सैंजना की ओर भागने की कोशिश की ...