मुरादाबाद, जनवरी 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला स्थित बीसी प्वाइंट का ताला तोड़कर चोरों ने 1 लाख 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। बैंक मित्र ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनावाला खालसा निवासी बृजेश कुमार पुत्र यशपाल सिंह ग्रामीण बैंक में बीसी बैंक मित्र के पद पर कार्यरत है। उनका बीसी प्वाइंट कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खाग़ूवाला में स्थित है। मंगलवार देर रात उनकी दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने 1 लाख 20 हजार की नकदी चोरी कर ली। प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...