धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल के विभिन्न विभाग और क्षेत्रों से दिसंबर में 15 अधिकारियों व 168 कर्मचारियों सहित कुल 183 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए। 2025 में बीसीसीएल से कुल 1724 कर्मी रिटायर हुए। दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के सभी 15 अधिकारी और मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मचारियों के लिए कोयला भवन मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कर्मी के लिए सेवानिवृत्ति उसके समर्पित कार्यकाल की गौरवपूर्ण यात्रा का सार्थक समापन है। उन्होंने जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय आत्मसंतोष, व्यक्तिगत उन्नति और समाज के प्रति योगदान का होता है। मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी-संचालन) संजय सिंह, ओएसडी/व...